Roman Hindi Gujarati bengali tamil telugu malayalam

Friday, August 3, 2007

जिस्मः एडल्ट न्यूज शो या कुछ और ...

अभी दो दिनों से टीवी जगत के एक बहुत बड़े खुलासे का दावा करते हुए IBN7 ने एक एडल्ट शो चलाया. सब कुछ मिलाकर उसका लब्बो-लुआब यह था कि आज कल पत्नियों की अदला-बदली मध्यम वर्ग में की जा रही है. ... अब जनाब IBN7 ने इसका ऐसा प्रस्तुतिकरण किया कि यह समझ में ही नहीं आया कि वह कहना क्या चाह रहा है या दिखाना क्या चाह रहा है. एक जगह एंकर बोलता है १० शहरों में हमारे संवाददाताओं का सर्वे है तो उसी समय नीचे पट्टी चल रही होती है अनगिनत जोड़े शामिल हैं- यदि सर्वे है तो आंकड़ा दें चाहे वह औसत प्रतिशत में हो. इसके अलावा आपने इसे एडल्ट शो घोषित करके कौन सी बहस छेड़ना चाहते है. बहस का मुद्दा तो आज यह है कि खबरों के प्रस्तुतिकरण का यह कौन सा तरीका है. इससे पहले भी अन्य चैनलों ने भी कई मुद्दे इस तरीके के उठाएं है लेकिन ऐसा प्रस्तुतिकरण नहीं दिखा. टीआरपी बढ़ाने के चक्कर में पत्रकारिता का यह पतन बेहतर संकेत नहीं है. कुछ दिन बाद नैकेड न्यूज फार्म में भी बहस के नाम पर कुछ दिखा दें तो अब इससे इन्कार नहीं किया जा सकता है. यदि वह बहस समाजशास्त्रियों व मनोवैज्ञानिकों में छेड़ना चाहते हैं तो मैं चाहूंगा कि बहस यहां भी छिड़े कि न्यूज चैनलों में आगे निकलने की ये जो होड़ और जो तरीका चला है क्या वह सही है?

7 comments:

Sanjeet Tripathi said...

सही मुद्दा प्रभु!! न्यूज़ चैनलों को आचार संहिता जैसी कोई बंदिश पसंद नही, तो क्या वे जो चाहे वे दिखाते रहेंगे।

Shastri JC Philip said...

यदि समय रहते हिन्दुस्तान की जनता इन चीजों के विरुद्ध नहीं हुई तो समाज में पाश्विकता की जो लहर बहेगी उसका अनुमान कोई भी नही लगा सकता है -- शास्त्री जे सी फिलिप

हिन्दी ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकती है
http://www.Sarathi.info

Anonymous said...

राजदीप सर्देसाइ पब्लिक को चुतिया बनाता है , खुद तो खूब जोर जोर से बोलता है और हुम लोग का कान फ़ाद देत है !

अनिल रघुराज said...
This comment has been removed by the author.
अनिल रघुराज said...

लीकि-लीकि कायर चलैं...कोई चैनल टीआरपी लाने की बनी-बनाई लीक से हटना नहीं चाहता। अरे लोग और भी बहुत कुछ देखना चाहते हैं, आप आजमाके तो देखिए, प्रयोग करने का साहस तो कीजिए।

Yugal said...

सबसे घटिया चेनल हे IBN7.

Anonymous said...

Oi, achei teu blog pelo google tá bem interessante gostei desse post. Quando der dá uma passada pelo meu blog, é sobre camisetas personalizadas, mostra passo a passo como criar uma camiseta personalizada bem maneira. Se você quiser linkar meu blog no seu eu ficaria agradecido, até mais e sucesso.(If you speak English can see the version in English of the Camiseta Personalizada.If he will be possible add my blog in your blogroll I thankful, bye friend).