
युवाओं में बढ़ती हिंसा का जिम्मेदार कौन? इस विषय को लेकर विगत दिवस शहर में एक काफी बड़ी गोष्ठी आयोजित की गई. जिसमें शहर के जानेमाने या कहे नामवर लोगों ने सहभागिता तो निभाई ही काफी संख्या में शिक्षाविद व वरिष्ठ नागरिक भी उपस्थित रहे. चर्चा जब शुरू हुई तो पहले लोगों को काफी समय लग गया विषम में आने का फिर जब तक में वे विषय में आ पाए तो ज्यादातर लोगों ने इसके लिये मीडिया को ही जिम्मेदार ठहराया. हालांकि मैं भी वहीं था और मुझे लगा कि मुझे बोलना चाहिये लेकिन कुछ ऐसा था जिस वजह से मैं वहां नहीं बोल सका. लेकिन मेरा सवाल यह है कि लोग आखिर हर बात के लिए मीडिया को दोषी क्यों ठहराते हैं जबकि मीडिया तो महज एक आईना है जो होता है उसी का अक्श ही दिखाता है. अब लीजिये गोष्ठी में एक काफी बुजुर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वरिष्ट समाजसेवी भी थे उन्होंने बात रखी की एक बार कहीं एक युवक किसी अपराध के मामले में पकड़ा गया तो उसने बताया कि उसने ऐसा किसी चैनल में देखा था बस क्या था उसके लिये मीडिया पर पिल पड़े लेकिन वही जनाब यह भूल जाते है कि चैनल में कई अच्छी बातें भी दिखाई गई कई अच्छे लोग भी बने लेकिन तब किसी ने नहीं कहा कि यह मीडिया की बजह से उपर आया. आखिर यह नकारात्मक सोच मीडिया के लिये क्यों बन रही है?
3 comments:
मीडिया तो केवल एक औजार है , जैसे मर्जी उपयोग कर लो । सबसे बड़ी बात है कि हमें चुनने की सुविधा है । यदि हमें चुनाव करना नहीं आता तो इसमें किसी अन्य का क्या दोष ?
घुघूती बासूती
Hello. This post is likeable, and your blog is very interesting, congratulations :-). I will add in my blogroll =). If possible gives a last there on my blog, it is about the GPS, I hope you enjoy. The address is http://gps-brasil.blogspot.com. A hug.
गनीमत समझिए कि लोग मीडिया से अब भी उम्मीद रखते हैं. और शिकायत उससे ही होती है जिससे हम उम्मीद रखते हैं. वैसे यह एक मृग-मरीचिका है. संस्कृत की एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी- 'यथा राजा, तथा प्रजा.' मौजूदा दौर में इसे मैं यूं भी प्रस्तुत कर सकता हूँ- 'यथा प्रजा, तथा मीडिया.'
वैसे ब्लॉग के मास्टहेड पर यह किस सड़क की तस्वीर लगा रखी है? कहीं मझगवां से चित्रकूटवाली सड़क तो नहीं?
चेतावनी:- कई लोग ब्लॉग पर टिप्पणियों के जरिये वायरस भेजते हैं. किसी भी टिप्पणी को खोलने से पहले यह पक्का कर लें कि वह संदिग्ध तो नहीं है. शुभकामनाएं!
Post a Comment