
याहू की मेल सेवा 14 अगस्त से किसी बड़े error से जूझ रही है. वजह तो नहीं मालूम लेकिन याहू मेल इन दिनों सामान्य स्थितियों में नहीं खुल रहा. पहले तो मैने सोचा कि शायद मेरे मेल बाक्स में ही कुछ उल्टा सीधा हो गया होगा लेकिन जब अपने कुछ मित्रों से पूछा तो वे भी इसी समस्या से जूझ रहे थे. यह बात तो सतना जिले की है. बाकी का मुझे पता नहीं. यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो बताएं. कुछ का तो यह भी कहना है कि जी-मेल से मिल रही चुनौतियों से बचने के लिये शायद याहू वालों ने कुछ अपग्रेडेशन शुरू किया है. यह समस्या शायद इसी वजह से आ रही हो.
4 comments:
समस्या क्या आ रही है??
स्वतंत्रता दिवस की बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.
मुझे तो कोई प्रोब्लेम नहीं हुआ।
खुल तो रहा है लेकिन मेलबाक्स ठीक से नहीं खुल रहा। लेकिन ये शाम को प्राब्लम आई थी अब देखने में नहीं आई।
aaj mane jab pdda to ptaa chla 2 din se meri yahoo mail nhi khul rha hai. jab bhi khola to yahoo has banned ka tage aya mane socha ki muz se galti hui hai
Post a Comment