Roman Hindi Gujarati bengali tamil telugu malayalam

Friday, September 7, 2007

चैलेन्जः हिम्मत है तो एक फोल्डर बना कर दिखाएं


महोदय

आप सब को नमस्कार. मैं अपने कम्प्यूटर में एक फोल्डर बनाने की कोशिश करते-करते थक गया लेकिन con नाम से फोल्डर नहीं बना सका. अगर आप में दम है तो con नाम से फोल्डर बना कर दिखाएं यदि सफलता मिले तो उसके बनाने का तरीका बताएं और हो सके तो यह भी बताएं कि आखिर con नाम से फोल्डर साधारण तौर पर क्यों नहीं बनाया जा सकता है.

3 comments:

Shastri JC Philip said...

Con अधिकतर तंत्रांशों में एक आरक्षित शब्द है. यह Console (Screen) का लघु रूप है जिसे कई तंत्रांशों एवं प्रोग्रमिंग भाषाओं मे सिर्फ इस कार्य के लिये प्रयुकत किया जा सकता है.

Con के बदले Con15 या किसी और प्रकार का नाम आजमा कर देखें -- शास्त्री

जिस तरह से हिन्दुस्तान की आजादी के लिये करोडों लोगों को लडना पडा था, उसी तरह अब हिन्दी के कल्याण के लिये भी एक देशव्यापी राजभाषा आंदोलन किये बिना हिन्दी को उसका स्थान नहीं मिलेगा.

ePandit said...

CON एक Reserved Word है, विण्डोज का तंत्र इसका प्रयोग करता है इसलिए आप इस नाम का फोल्डर नहीं बना सकते जी।

वैसे कौनसी भयंकर जरुरत आन पड़ी इस नाम का फोल्डर बनाने की जो आप कोशिश करते-करते थक गए। :)

निशान्त said...

शायद यह आपके कोई काम आ सके -

http://kerneltrap.org/node/5772#comment-236939