अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को बंगलादेश निर्माण का जवाब विदेश मंत्री देंगे और इन्हें भारत की जनता. लेकिन इस बयान से यह सिद्घ हो गया कि इन्हें कितनी राजनीतिक समझ है और देश के बारे में कब और क्या बोलना है यह भी वे शायद नहीं जानते.
लेकिन नेहरू गांधी खानदान है क्या वे खुद जानते हैं इसके बारे में शायद नहीं तो देखें

बाकी इस खानदान की असलियत का चिट्ठा http://www.sikhsundesh.net/nehru_dynasty.htm में दिया हुआ है.
4 comments:
यह पीटारा कहाँ से उठा लाए? :)
रमाशंकर भाई यह तो कुछ स्पेस-साइंस की चीज थी. ऊपर से निकल गयी. राहुल बाबा को लपेटना क्या मुश्किल है - जो अंट-शंट बोल रहे हैं उसी में लपेट लें. ज्यादा हाइपर लिंक दे कर इतना क्यों पढाना चाहते है!
शाही खानदान के बारे में बड़े काम की जानकारी लाए, बधाई!
आखिर कौन नहीं जानता कि गांधी-नेहरू ने आधुनिक भारतीय राजनीति में विभाजनकारी साम्प्रदायिक तुष्टिकरण के बीज बोये थे , जिसका दुष्परिणाम भारत आज तक झेल रहा हैं ।
1919 में गांधी जी ने खिलापत आन्दोलन ( जिसका भारत या भारतीय मुसलमानों से कोई भी सम्बन्ध नहीं था । ) को अपना नेतृत्व प्रदान कर पाकिस्तान का आधार तो जिन्ना से भी पहले रख दिया था ।
देश विभाजक गांधी-नेहरू वंश के बारे में सच्ची जानकारी ...... आभार ।
www.vishwajeetsingh1008.blogspot.com
Post a Comment